कॉलेज प्रबंधक और रिटायर्ड दरोगा पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा
![](https://www.justicenews.co.in/hindi/wp-content/uploads/2023/01/3-14.jpg)
फरीदपुर/भुता। आंवला सांसद के भाई दिनेश कश्यप और उनके साझेदारों की तहरीर पर भुता पुलिस ने प्रीति डिग्री कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र गंगवार और उसके रिटायर्ड दरोगा पिता के खिलाफ दलित उत्पीड़न और मारपीट करने के आरोप का मुकदमा दर्ज किया है। एडीजी के निर्देश पर दर्ज किए गए मुकदमे की जांच सीओ को सौंपी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, डिग्री कॉलेज के प्रबंधक ने आरोपों को निराधार बताया है।
सांसद धर्मेंद्र कश्यप के भाई दिनेश कश्यप बरेली कचहरी में एडवोकेट हैं। पुलिस के मुताबिक दिनेश कश्यप और उनके साझेदार आसाराम, मनोज गौतम, डालचंद की भुता के डबौरा गंगापुर में प्रीति डिग्री कॉलेज के पास 500 वर्ग गज जमीन है। आरोप है कि आठ नवंबर को दिनेश कश्यप और उनके पार्टनर मनोज गौतम जमीन पर दीवार का निर्माण करा रहे थे। आरोप है कि प्रीति डिग्री कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र गंगवार के पिता रिटायर्ड दरोगा रोशनलाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य रुकवाने की कोशिश की। विरोध करने पर दिनेश कश्यप के साझेदार मनोज गौतम को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपमानित किया। आरोप है कि 10 जनवरी को प्रबंधक सुरेंद्र गंगवार और उनके पिता ने दीवार तोड़ दी। विरोध करने पर मारपीट की। दिनेश कश्यप ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद उन्होंने एडीजी से शिकायत की। एडीजी के निर्देश पर भुता थाने में प्रीति डिग्री कॉलेज के प्रबंधक और उसके सेवानिवृत्त दरोगा पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : यह समाचा मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है|