दलित दिव्यांग की झोपड़ी में लगी आग, सारा सामान जलकर राख
गया : कोंचकों प्रखंड के कोंचकों थाना क्षेत्र के डबुर टोला चिरैंया बीघा में रविवार की सुबह करीब 3 बजे के आसपास एक घर में आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।इस हादसे में एक मवेशी (बकरी) भी जलकर मर गई है।
हादसे की सूचना अंचलाधिकारी को दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डबुर टोला चिरैंया बीघा वार्ड नं 5 के निवासी दिव्यांग शिवरतन दास पिता स्व. लूरक दास अपने खपड़ैल घर में सोए हुए थे। तभी सुबह सवेरे 3 बजे के आसपास अचानक घर में आग लग गई। जिससे घर में रखा कपड़ा, अनाज समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया।
एक बकरी भी झुलसकर मर गई, दूसरी जख्मी है। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही डबुर पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र यादव पीड़ित दिव्यांग के घर पर पहुंचे। घटना व मुआवजा को लेकर जानकारी सीओ को दी। उन्होंनेन्हों बताया कि शिवरतन दास बेहद गरीब और दिव्यांग है।
सौजन्य : Hindusthan samachar
नोट : यह समाचा मूलरूप से hindusthansamachar.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है|