दबंगों ने फर्जी तरीके से दलित किसान से करा लिया बैनामा
मैनपुरी : ग्राम शमशेरगंज में गरीब किसान के साथ जालसाजों ने धोखाधड़ी कर खेत का बैनामा करा लिया। पीड़ित को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने आरोपियों से शिकायत की।
इस पर उसे दबंगों ने धमका कर भगा दिया। दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील और थाने आकर प्रदर्शन कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, बैनामा खारिज कराने की मांग की।
शमशेरगंज निवासी किसान सुरेंद्र पुत्र सियाराम ने एसडीएम और थाने में शिकायत दी। बताया कि उसके पिता के नाम पांच बीघा जमीन है, उसकी जमीन को अभी हाल में ही 10 जनवरी को पड़ोस के ग्राम मचवार निवासी कुछ अनुसूचित जाति के लोगों ने फर्जी तरीके से किसी अन्य को बैनामा करा दिया है। इसकी जानकारी जब उसे हुई तो सोमवार को वह इन लोगों से शिकायत करने पहुंचा।
इस पर नामजद दबंगों ने उसके साथ अभद्रता की और मौके से भगा दिया। उसने अपनी पीड़ा ग्रामीणों को बताई तो गांव के दर्जनों लोग उसके साथ तहसील और थाने पहुंचे। यहां एसडीएम व थाना प्रभारी को पत्र देकर बैनामा खारिज कराने, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
इन ग्रामीणों ने किया प्रदर्शनग्रामीण मानसिंह शास्त्री , सुरेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र सिंह, प्रेमचंद्र, शिवराज, योगेश, बालकराम, ऊदल सिंह, धीरज सिंह, रामनरायन, मिंटू, मुन्ना, गोपाल, सचेंद्र कुमार आदि।
सौजन्य : The netizen news
नोट : यह समाचा मूलरूप से thenetizennews.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है|