गलत ट्रेन में बैठ गई 10वीं की छात्रा, मदद के बहाने स्टेशन पर हुआ रेप
इटावा रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग से रेप किया गया है। पीड़िता झांसी (Jhansi) की रहने वाली है और वो 10वीं क्लास की छात्रा है। परिजनों की डांट-फटकार से नाराज होने की वजह से वो नाराज होकर बिना बताए अपने दादा के घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन गलती से वो सही ट्रेन में नहीं बैठी और इटावा पहुंच गई, जहां एक शख्स मदद करने के बहाने से उसे अपने साथ ले गया और रेप की वारदात को अंजाम दिया।
दरअसल, 15 जनवरी को पीड़िता नाराज होकर अपने दादा के घर (महोबा) के यहां जाने के लिए निकली। झांसी जंक्शन पर वह स्कूटी से आई और फिर रेलवे स्टेशन के अंदर पहुंची। गलती से वह महोबा जाने वाली ट्रेन की जगह वीरांगना लक्ष्मी बाई 11903 इटावा-झांसी इंटरसिटी ट्रेन में बैठ गई।
लड़की ने आरोपी राजकपूर से मांगी मदद
जब इटावा जंक्शन पर ट्रेन खड़ी थी तभी रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग का 3 बच्चों का पिता 35 साल का सफाई कर्मचारी राजकपूर यादव वहां पहुंच गया। लड़की ने राजकपूर से मदद मांगी तो उसने लड़की से मां की मोबाइल पर बात भी करा दी। इस पर मां ने कहा कि हम उसे लेने आ रहे हैं। इन बातों से लड़की उसके भरोसे में आ गई। इसके बाद वह लड़की को बहला-फुसलाकर आराम करने के बहाने ट्रेन में ले गया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।
GRP पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आई
इस मामले की जानकारी जब परिजनों को लगी तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 15 और 16 जनवरी की देर रात को ट्रेन में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद इटावा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ गई थी। घटना के बाद एसपी रेलवे ने प्लेटफार्म पर सघन चेकिंग अभियान चलाया और वेटिंग रूम में महिलाओं से पूछताछ की और उनके बैठने के स्थानों को देखा।
5 घंटे में पकड़ा गया आरोपी
जीआरपी थानाध्यक्ष संजय खरवार ने इसकी सूचना एसपी रेलवे आगरा को दी। एसपी ने डीएसपी आगरा सुरेश गुप्ता के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक जीआरपी इटावा संजय खरवार के नेतृत्व में सर्विलांस सहित 5 टीमों का गठन किया। टीमों ने सर्विलांस के माध्यम से आरोपी राज कपूर को महज 5 घंटे में इटावा मालगोदाम रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया।
सौजन्य : Republic world
नोट : यह समाचा मूलरूप से republicworld.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है|