उन्नाव में दलित महिला ने कोटेदार पर मारपीट का लगाया आरोप
सदर तहसील क्षेत्र के सिकंदरपुर कर्ण गांव में मंगलवार को राशन वितरण के दौरान जमकर बवाल हुआ। राशन लेने पहुंची कार्ड धारक दलित महिला ने कोटेदार के विरुद्ध थाने में तहरीर देते हुए मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया है।
सिकंदरपुर कर्ण की कार्ड धारक शारदा देवी का आरोप है कि कोटेदार ने दिसंबर माह में अगूंठा लगवा लिया था और राशन बाद में देने को कहा गया था। मंगलवार को दोबारा राशन आने पर पिछले महीना का राशन मांगा तो कोटेदार भड़क गया। उसने अपने पिता के साथ महिला के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज कर भगा दिया।
महिला थाने जाकर बीघापुर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कोटेदार व उनके पिता पर गालियां देते हुए लाठी लेकर मारने दौड़ाने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक बीघापुर ने मामले की जांच हल्का प्रभारी कामता प्रसाद को सौंपी गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार से आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : यह समाचा मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है|