ग्वालियर जन सुनवाई में दलित परिवार के 7 सदस्यों ने की आत्मदाह की कोशिश, पीड़ित परिवार बोला; सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाकर थक गए
GWALIOR. लगातार दूसरी जन सुनवाई में भी ग्वालियर में हडकंप मच गया, दरअसल इस जनसुनवाई में एक महिला ने परिवार समेत आत्मदाह का प्रयास किया गया। महिला ने कलेक्ट्रेट में अफसरों से कहा कि अब वह यहां चक्कर लगाकर थक गई है, उसका पूरा परिवार परेशान है तो अच्छा यही है कि वह मर जाए। इतना कहकर महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। इस घटना से कलेक्ट्रेट मे हडकंप मच गई।
सात लोगों ने अपने ऊपर छिड़का केरोसिन
ग्वालियर कलेक्टर जनसुनवाई के दौरान उस समय अफरा तफरी मच गई जब जनसुनवाई में पहुंचे एक परिवार ने अपने मकान तोड़े जाने और जमीन के बदले उसी स्थान पर दूसरी जमीन नहीं दिए जाने से नाराज होकर एक साथ 7 लोगों ने जनसुनवाई कक्ष में खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। जिसके बाद जनसुनवाई में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने आनन-फानन में आत्मदाह का प्रयास कर रहे लोगों के हाथ से मिट्टी का तेल छीन कर उनका प्रयास विफल किया।
महिला बोली चक्कर लगा लगाकर थक गए
परेशान परिवार दलित है, इस परिवार की महिला गीता मौर्य का कहना है कि कलेक्ट्रेट के पास जिला पंचायत के नवीन भवन के लिए प्रशासन द्वारा गोपाल जाटव और किशोर जाटव के मकान तोड़े दिए थे और तोड़ते समय वादा किया गया था कि पास में ही दूसरी भूमि और भवन मुहैया कराया जाएगा, लेकिन अभी तक ऐसा नही किया गया। उन्हें जो पट्टा दिया गया है वह यहां से बहुत दूर केदारपुर में दिया गया है। जहां परिवार जाना नहीं चाहता है, क्योंकि वहां गए तो भूखे मर जाएगे। हम लोग 11 महीनों से यहां चक्कर लगा रहे है कोई सुनवाई नही है। अब हमें जिला पंचायत के पीछे से भी निकालने के लिए रोज दबाव बनाया जा रहा है ऐसे में परिवार के मुखिया गोपाल जाटव किशोर जाटव गीता देवी ज्योति रेनू और हेमंत ने सबने आत्मदाह करने की सोची आज कलेक्टर जनसुनवाई कक्ष में खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया ।
अफसर बोले परिवार को पट्टा दे दिया
एडीएम एच के शर्मा का कहना है कि यह परिवार पहले सिरौल रोड पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके झोपड़ी डालकर रहता था। जिला पंचायत भवन के लिए हटाए गए अतिक्रमण में इसे बेदखल किया। इसे दूसरी जगह जमीन का पट्टा भी दे दिया गया, लेकिन यह वहां जा नही रहे और जिला पंचायत के बेसमेंट में गलत तरीके से रह रहे हैं। हटने को तैयार नही है और इसीलिए जन सुनवाई में आकर हंगामा किया।
पिछले मंगलवार भी हुआ था आत्मदाह का प्रयास
आज लगातार दूसरा मंगलवार है जब जन सुनवाई में केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया गया है, पिछली बार भी महिलाओं ने अपने अनुसूचित जनजाति के प्रमाणपत्र न बनाये जाने से नाराज होकर आत्मदाह की कोशिश की थी।
सौजन्य : The sootr
नोट : यह समाचा मूलरूप से thesootr.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है|