हाथ जोड़ो अभियान:राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष जैदिया का वाल्मीकि समाज ने किया स्वागत
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एवं हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जिला समन्वयक किशनलाल जैदिया का शनिवार को जंक्शन के सेक्टर 12 में दलित समाज के युवा नेता अर्जुन विमल के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज द्वारा स्वागत किया गया।
समाज के लोगों ने माला पहनाकर जैदिया का सम्मान किया। आयोग अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) किशनलाल जैदिया ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। आने वाले लोकसभा चुनाव में राजस्थान में तमाम लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को बहुमत मिलेगा।
केंद्र की भाजपा सरकार ने जो वायदे चुनाव से पूर्व जनता से किए थे, वे खोखले साबित हुए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने जो जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है, उससे प्रदेश के गरीब व दलित समुदायों को फायदा मिला है। इस मौके पर सुलोचना, रमेश कंडा, राजू नाहर, जगदीश गर्ग, मूलाराम भाट, मोहनलाल भाट, कालूराम, अमराराम, करण कुमार, सतीश कुमार, रिंकू, रूपा देवी, राहुल गोंद, पिंटू कुमार मौजूद रहे।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया है !