चाट खाने गए दलित युवक पर लाठी-डंडों से हमला:दुकानदार ने जाति पूछकर की मारपीट, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
चूरू के रामगढ़ कस्बे में ठेले पर चाट खाने गए युवक पर दुकानदार ने लाठी से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए रामगढ़ अस्पताल पहुंचाया। युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे डीबी अस्पताल रेफर कर दिया।
रामगढ़ के वार्ड 24 निवासी कमल (28) ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ शनिवार शाम को रामगढ़ के मुख्य बाजार में एक दुकान पर चाट खाने गया था। जब वह दुकान के अंदर बैठकर चाट खाने लगा तो दुकानदारों ने उनसे उनकी जात पूछी और दलित बताने पर उन्हें दुकान से निकाल दिया।
पीड़ित युवक ने जब इस बात का विरोध किया तो दुकानदार ने 4 युवकों के साथ मिलकर उस पर लाठी और रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान कमल के दोस्त अभिषेक (24) ने बीच बचाव किया तो वह भी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर रामगढ़ पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और जानकारी जुटाई। वहीं डीबी अस्पताल में भी सूचना पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल दयाराम ने पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया है !