दलित महिला से तीन युवकों ने किया गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाल दी बोतल
(बांदा) : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से है। यहां एक दलित महिला के साथ हैवानियत और दरिंदगी की तमाम हदों को पार कर दिया गया। पीड़ित महिला के साथ जो कुछ हुआ उसको सुनकर आपके भी होश उड़ जाएगे। दरअसल, पीड़ित महिला ने दो युवकों गैंगरेप और तीसरे युवक पर प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल डालने का गंभीर आरोप लगाया है।
यह वारदात बांदा जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेहा गांव के पास की है। पीड़ित महिला के अनुसार, वह अपने पति के साथ बाइक से कमासिन थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित अपनी ससुराल जा रही थी। तभी गुरेहा गांव के पास पति के तीन दोस्त मिले, जिन्होंने उन्हें रोक लिया। रिपोर्टस के मुताबिक, उस वक्त महिला का पति नशे में था, जिसका तीनों युवकों ने फायदा उठाकर महिला के पति को सिगरेट लेने के लिए दुकान पर भेज दिया।
इसके बाद दो युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। जबकि, तीसरे युवक ने भी उसके साथ जबरदस्ती की। जिसका उसने विरोध किया तो उसने प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल डाल दी। इतना ही नहीं, पीड़ित महिला का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। इसके बाद आरोपी उसे बेसुध अवस्था मे छोड़कर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए। उस समय पति भी उसके पास नहीं था। पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई घटना की सूचना घरवालों को दी।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सामूहिक दुष्कर्म की सूचना पर अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र व सीओ अम्बुजा त्रिवेदी भी मौके पर पहुंचे। महिला से घटना के बारे में पूछताछ की। इसके बाद पुलिस एफआईआर और बयान आदि के लिए महिला को अपने साथ कोतवाली देहात ले आई। एसपी अभिनंदन ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। महिला की मां के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। महिला और उसकी मां के बयानों में कुछ फर्क है। फिर भी अपर एसपी से जांच कर रिपोर्ट मांगी है।
सौजन्य : One india
नोट : यह समाचार मूलरूप से oneindia.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया है !