MP पुलिस के दलित महिला को घसीटने का वीडियो वायरल! पूछताछ के दौरान बढ़ा विवाद
मुरैना. मध्यप्रदेश के मुरैना में दलित महिलाओं को पुलिस कर्मियों द्वारा घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 100 डायल में बैठी पुलिस गांव की दो महिलाओं को घसीट रही है. जिले के बरी का पुरा गांव की ये घटना 3 जनवरी की बताई जा रही है. पुलिस एक शख़्स से पूछताछ करने गई थी तभी ये विवाद हुआ|
पुलिस ने पुरुष और महिलाओं के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है. पुलिस महिलाओं को घसीटने के आरोप से इंकार कर रही है. मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने कहा कि पूछताछ करने के लिए पुलिस कर्मी गांव में पहुंचे थे. यहां इन महिलाओं ने शासकीय कार्य में बाधा डाली और इसमें दो अन्य लोगों ने महिलाओं का साथ दिया. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है|
माता बसैया थाना प्रभारी मनोज वर्दिया ने बताया कि बरी का पुरा गांव निवासी साहब सिंह के खिलाफ उसकी बहन ने पैसों के लेनदेन तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. इसी गांव में एक और शिकायती आवेदन मिला था. इन दोनों मामलों को लेकर पुलिस कर्मी गांव पहुंचे थे. साहब सिंह घर के अंदर था और जब पुलिस ने उसे बाहर बुलाया तो उसकी मां आई और पुलिस से जूझ गई. वह पुलिस कर्मियों के पैरों से लिपट गई और उसने पैरों को तब तक नहीं छोड़ा जब तक साहब सिंह मौके से भाग नहीं गया. इस दौरान एक अन्य महिला और दो पुरूष भी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते रहे. इस मामले में साहब सिंह और एक अन्य खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है|
सौजन्य :hindi.news18
नोट : यह समाचार मूलरूप से hindi.news18.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया है !