ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता
सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला कोई नया है, वर्तमान में ब्राह्मण समाज को भला बुरा कहने का जैसे एक चलन सा हो गया हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश राज्य के सागर जिले से सामने आया है, जहां एक दलित डाॅक्टर अभिमन्यु अहिरवार ने सोशलमीडिया के माध्यम से ब्राह्मण समाज और पूरे ओबीसी वर्ग के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि आरोपी डाॅक्टर द्वारा विभाग की एक महिला एएनएम के साथ भी अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया था, जिसके बाद ब्राह्मण समाज और महिला एएनएम की शिकायत पर आरोपी डाॅक्टर अभिमन्यु के खिलाफ मोतीनगर थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।
ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश
आपको बता दे कि डाॅक्टर के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग के खिलाफ अपशब्द कहने वाले डॉक्टर अभिमन्यु के खिलाफ ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश था, जिसके बाद ब्राह्मण समाज द्वारा मोतीनगर चौराहे पर उचित कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम करने की तैयारी की जा रहीं थी।
लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी प्रशासन के लगी तो मौके पर मोतीनगर थाना प्रभारी मानस द्विवेदी भी पहुंच गए और लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाना प्रभारी मानस द्विवेदी को ज्ञापन सौंप कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।
इतना ही नहीं ब्राह्मण समाज के द्वारा चेतावनी भी दी गई कि अगर भविष्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, तो पूरे प्रदेश में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं ज्ञापन के दौरान ब्राह्मण समाज के दिनकर तिवारी, अभय दुबे, शेखर तिवारी, प्रफुल्ल दुबे, चतुर्भुज दुबे, राम दुबे, नीलेश देवरिया, अशोक दुबे, मंगल महाराज, संजय अवस्थी, संजय व्यास, बृजेश मिश्रा, चिराग दुबे और रवि गौतम सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।
सौजन्य : Falana dikhana
नोट : यह समाचार मूलरूप से falanadikhana.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया है !