बक्सर में पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप, आक्रोशित ग्रामीणों का हंगामा
बक्सर | बिहार के बक्सर जिला का चौसा स्थित निमार्णाधीन ताप विद्युत परियोजना क्षेत्र बुधवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने परियोजना स्थल के मुख्य गेट पर धावा बोल दिया और तोड़फोड़ कर आगजनी की। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस रात को घरों में घुस गई और जमकर मारपीट करने लगी। इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं।
पुलिस के मुताबिक, बक्सर जिले के चौसा प्रखंड में निमार्णाधीन ताप विद्युत परियोजना को लेकर कंपनी जमीनों का अधिग्रहण कर रही थी। इसी अधिग्रहण को लेकर किसान अपनी जमीन का उचित मुआवजा की मांग रहे हैं। ग्रामीण पिछले साल अक्टूबर महीने से शांतिपूर्ण तरीके से धरना पर बैठे हैं।
इसी बीच आरोप है कि मंगलवार की देर रात पुलिस की एक टीम बनारपुर गांव के कई घरों में घुस गई और लोगों की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सुबह परियोजना स्थल गेट पर धावा बोल दिया। इस दौरान गेट में आग लगा दी और वाहन फूंक दिए।
बक्सर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी गोरख राम ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस रवाना कर दी गई है तथा स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है।(आईएएनएस)
सौजन्य :khaskhabar
नोट : यह समाचार मूलरूप से khaskhabar.comमें प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संया गया सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया है !