शादी का झांसा दिया, जंगल में ले जाकर किया रेप… दिव्यांग लड़की ने 4 साल बाद दर्ज कराई शिकायत
शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दिव्यांग लड़की से शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। दिव्यांग लड़की का आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी उसे बहला-फुसला कर जंगल में ले गया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता के अनुसार आरोपी चुन्नू राम उससे शादी करने की बात कर रहा था और एक दिन मौका पाकर उसे बहला-फुसला कर जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने इसके बाद पीड़िता से शादी करने से इनकार कर दिया। यह घटना साल 2019 की है। लेकिन इस मामले में एफआईआक शिमला के सदर थाना में 10 जनवरी 2023 को दर्ज की गई है। शिमला के सदर थाना में पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस केस में त्वरित कार्रवाई कर रही है।
4 साल बाद क्यों दर्ज करवाई एफआईआर?
रेप का ये मामला 2019 का है और पीड़िता के अनुसार आरोपी ने शादी का झांसा देकर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है। मामले में पीड़िता की एफ आई आर दर्ज कर कोर्ट में बयान भी दर्ज किया जा चुका है। ऐसे में पुलिस इन तमाम तथ्यों पर भी जांच कर रही है कि अगर घटना करीब 4 साल पहले की है तो पीड़िता इतने समय बाद एफआईआर करवाने के लिए क्यों पहुंची है?
सौजन्य :navbharattimes
नोट : यह समाचार मूलरूप से navbharattimes.inमें प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संया गया सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया है !