ग्रेटर नोएडा में दलित युवती के सामूहिक बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध नगर जिला में 2022 की जुलाई में एक दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। मामला फेज-2 थाना क्षेत्र के पास स्थित एक पार्क में पिछले साल एक युवती अपने दोस्त के साथ बैठी थी। जिसके बाद वहां दो लोग आते है और लड़की के दोस्त के साथ मारपीट के बाद उसे भगा देते है। सामूहिक बलात्कार करने के बाद युवती का फोन भी ले लेते है एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या थी पूरी घटना?
जुलाई, 2022 में युवती अपने एक पुरूष मित्र के साथ पार्क में बैठकर बातचीत कर रही थी, तभी दोनों आरोपी वहां पहुंचे और उन्होंने व्यक्ति से मारपीट कर उसे भगा दिया और युवती से सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसका मोबाइल मोबाइल फोन लूट लिया था। गिरफ्तार आरोपी के पास से पीड़िता का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) साद मियां खान ने बताया, ‘‘फेज-2 थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में काम करने वाली दलित युवती 24 जुलाई की रात को अपने दोस्त के साथ एनईपीजेड के पास स्थित पार्क में बैठी थी, तभी दो लोग वहां पहुंचे और उन्होंने युवती के दोस्त से मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया तथा युवती से बारी-बारी से बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी युवती का मोबाइल फोन भी लूट ले गए थे।
फरार चल रहे एक आरोपी की तलाश जारी
इस संबंध में जांच कर रही पुलिस ने एक आरोपी जसवंत को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी का साला अभय प्रताप भी घटना में शामिल था, जो फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। अपर उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फेज-2 के औद्योगिक क्षेत्र में चाय की दुकान चलाता है। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने आरोपी की शिनाख्त की है। उन्होंने बताया कि पीड़िता का लूटा गया मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश करने वाली है।
सौजन्य : Punjab kesari
नोट : यह समाचार मूलरूप से punjabkesari.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संया गया सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया है !