मासूम के साथ छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंची दादी, फिर बवाल के बाद लिखी गई FIR
उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास और प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. वहीं, परिजनों को इसकी जानकारी मासूम की हालत खराब होने पर पर लगी. परिजनों का आरोप है कि जब पूरे मामले को लेकर कोतवाली पुरवा थाने में शिकायत करने पहुंचे तो वहां अभद्रता की गई. मासूम की दादी का कहना है कि पुलिस ने मारपीट भी की है. फिलहाल मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस ने देर रात गंभीर धाराओं में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है|
दरअसल पूरा मामला उन्नाव की पुरवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. जहां दलित परिवार की मासूम बच्ची से पड़ोस के युवक ने रेप का प्रयास किया है. मासूम के निजी अंग से छेड़छाड़ की. इसकी शिकायत करने परिजन देर रात बच्ची को लेकर पुरवा कोतवाली पहुंचे और आप बीती बताई. परिजनों का आरोप है कि मासूम को लेकर कोतवाली पहुंची उसकी दादी की शिकायत पर घंटों बाद भी सुनवाई नहीं की जा रही थी. ऐसे में जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो पुलिस कर्मियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट कर दी. पुलिस की पिटाई में बुजुर्ग महिला के हाथ में चोट भी आई है. वहीं, मीडिया में खबर वायरल होने पर पुलिस ने देर रात पॉस्को और रेप की धाराओं मे FIR दर्ज की|
SC/ST एक्ट में मामला दर्ज
वहीं, घटनाक्रम पर NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए सीओ हसनगंज दीपक सिंह ने बताया कि रेप व पॉस्को एक्ट के साथ-साथ एससी व एसएटी एक्ट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है. जबकि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और आरोपों की जांच कि जा रही है |
सौजन्य :hindi.news18
नोट : यह समाचार मूलरूप से hindi.news18.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !