बहराइच में दलित महिला से छेड़छाड़ और पिटाई, घर में थी अकेली
बहराइच जिले में एक महिला के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़, विरोध करने पर जाति सूचक गाली-गलौज, धमकी की वारदात हुई थी। कोर्ट के आदेश पर हरकत में आई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है।
नानपारा कोतवाली के एक गांव निवासिनी दलित महिला 21 नवम्बर को घर में अकेली थी। गांव के ही तीन लोगों ने घर में घुसकर दलित महिला से छेड़छाड़ की। महिला के विरोध करने पर हमलावरों ने जातिसूचक गाली गलौज कर धमकी दी। लोगों के आ जाने पर हमलावर फरार हो गए। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया।
पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर छेड़छाड़, गाली-गलौज, धमकी, दलित उत्पीड़न अधिनियम में तीन लोगों को नामजद कर केस दर्ज किया गया है। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि तहकीकात शुरू कर दी है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !