गोंडा में दबंग ने दलित महिला सहित परिवार को पीटा : FIR न लिखे जाने पर कलेक्ट्रेट में धरना
गोंडा में दलितों के साथ छुआछूत और उत्पीड़न का मामला कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र का है। जहां दलित होने पर उत्पीड़न सहना पड़ रहा है, दलित युवक बालक राम का आरोप है कि उसकी पत्नी पड़ोस के रहने वाले हीरा लाल पाण्डेय के खेत से होते हुए अपने खेत में चली गयी, जिसके बाद दबंग ने दलित महिला की पिटाई कर दी, ज़ब परिजनों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार वालों की भी पिटाई कर दी।
सबसे पहले कौड़िया थाने पर शिकायत दर्ज कराने गया था दलित परिवार
पीड़ित दलित परिवार ने जब इसकी शिकायत कौड़िया थाना में की तो थानाध्यक्ष ने शिकायत सुनने के बजाय परी परिवार को वहां से भगा दिया गया, जिसके बाद मजबूर होकर 30 दिसम्बर को दलित परिवार ने बच्चों के साथ कड़ाके की ठंड में कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए। दलित परिवार को धरने पर बैठा देख आला अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में अपर पुलिस अधीक्षक व सिटी मजिस्ट्रेट ने पीड़ित परिवार को बुलाकर आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोग को निश्चित ही न्याय मिलेगा और आप लोग अनशन समाप्त कर दीजिये। आश्वासन के बाद दलित परिवार अनशन समाप्त कर दिया और न्याय की आस में घर चला गया, हालांकि पीड़ित युवक ने बताया कि अगर उसे न्याय नहीं मिलता है, तो वह 3 दिन बाद अपने परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठ जाऊंगा।
वहीं इस भारत आज भी हमारा समाज छुआछूत व भेदभाव की जंजीरों में जकड़ा हुआ है, जबकि हमारे देश का संविधान सभी को समानता का अधिकार देता है, उसके बावजूद सामाजिक व्यवस्थाएं, सामाजिक समानताओं को खुली चुनौती दे रही हैं, जिसके चलते आज भी छुआछूत व भेदभाव का सिलसिला जारी है।
कौड़िया बाजार थाने में मुकदमा दर्ज
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी करनैलगंज को दी गई थी, फिलहाल अब इस पूरे मामले में कौड़िया बाजार थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, लेकिन सत्ता धारियों के दबाव अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। जबकि जिम्मेदारों का कहना है की कार्रवाई की जा रही है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !