भूपखेड़ी में शरारती तत्वों द्वारा अम्बेडकर की मूर्ति श्रतिग्रस्त करने पर तनाव
ख़तौली: विगत रात्रि रतनपुरी क्षेत्र के एक गांव में शरारती तत्वों द्वारा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को श्रतिग्रस्त करने के बाद दलित समाज मे आक्रोश पनप गया। वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुचीं रतनपुरी पुलिस ने आनन फानन में श्रतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत कराकर समाज के लोगो को शांत करने का प्रयास किया। उधर घटना की सूचना पर गांव में दर्जनों भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। कार्यकर्ताओ ने घटना के विरोध में हंगामा प्रदर्शन करते हुए प्रसाशन को 24 घण्टे में दूसरी प्रतिमा और घटना के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कड़ी कार्यवाही करने और दूसरी अंबेडकर प्रतिमा लगवाने का आश्वशन दिया है। उधर घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
रतनपुरी क्षेत्र के गांव भूपखेड़ी में शनिवार की देर रात्रि शरारती तत्वों ने गांव में लगी डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर प्रतिमा को तोड़कर श्रतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गए। रविवार सुबह जब दलित समाज के लोगो ने गांव में भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति श्रतिग्रस्त हुई देखी तो उनमें आक्रोश फैल गया। घटना के बाद मौके पर सेकड़ो दलित समाज के लोग एकत्र हो गए और घटना के विरोध में नारेबाजी करने लगे। उधर घटना की सूचना पर रतनपुरी पुलिस प्रसाशन में भी हड़कम मच गया। और रतनपुरी इंस्पेक्टर मिथुन दीक्षित भारी पुलिस बल के साथ गांव भूपखेड़ी पहुचें इंस्पेक्टर ने हंगामा कर रहे दलित समाज के लोगो को समझाकर बमुश्किल शांत किया। प्रसाशन ने आनन फानन में श्रतिग्रस्त हुई अम्बेडकर की प्रतिमा को मौके पर मिस्त्री बुलाकर उसकी मरम्मत करा दी थी।
उधर घटना की सूचना पर गांव में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और अम्बेडकर की प्रतिमा को श्रतिग्रस्त करने वाले दोषियों के खिलाफ पुलिस प्रसाशन से कड़ी कार्यवाही की मांग की भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं हंगामे प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस प्रसाशन के भी हाथ पांव फूल गये। प्रसाशनिक अधिकारियों सीओ बुढाना विनय गौतम, तहसीलदार नायाब तहसीलदार आदि ने गांव में पहुचकर दलित समाज के लोगो और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ घण्टो वार्ता की प्रसाशन ने कार्यकर्ताओं को आश्वशन दिया कि भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को श्रतिग्रस्त करने वाले दोषियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को 24 घण्टे में भीमराव अंबेडकर की श्रतिग्रस्त प्रतिमा को दूसरी स्थापित करवाने की चेतावनी दी, जिस पर पुलिस प्रसाशन ने कार्यकर्ताओं को दूसरी प्रतिमा लगवाने का आश्वशन दिया है।
इसके बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता शांत हो गए थे। वही घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। जिसे देखते हुए अधिकारियों ने गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। उधर घटना के बाद उच्च अधिकारियों ने भी घटना स्थल का दौरा कर लोगो से शांति बनाये रखने की अपील की है। दलित समाज के लोगों ने बताया की इससे पूर्व 2017 में भी शरारती तत्वों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर गांव में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था। दुबारा से अम्बेडकर की मूर्ति श्रतिग्रस्त करने पर दलित समाज में आक्रोश बना हुआ है।
गांव भूपखेड़ी में शरारती तत्वों द्वारा अंबेडकर की मूर्ति खंडित की गई है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है। फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है।
सौजन्य : Dainik janwani
नोट : यह समाचार मूलरूप से dainikjanwani.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|