कुशीनगर में दिखा जंगल राज फिल्मी स्टाइल में आए 40 से 45 बदमाशो ने दलित परिवार पर टूट पड़े लाखो के समान भी लूट ले गए
कुशीनगर, जनपद के तेजतर्रार कप्तान धवल जायसवाल के द्वारा गुंडो, माफियाओ पर शिकंजा कसने के बावजूद भी लूटपाट थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जाता था कि करीब 50 वर्ष पहले रात में बदमाशों द्वारा लूटपाट होती थी अब दिनदहाड़े हो रहा।
करीब 1:00 बजे दिन में 40 से भी ज्यादा बदमाश तीन गाडियों से आते हैं एक गरीब का घर गिरा देते हैं तथा लाखों की लूटपाट तथा नगद लेकर बोलेरो से फरार हो जाते हैं यह घटना थाना विशुनपुरा अंतर्गत ग्राम सभा शाहपुर खलवापट्टी का है बीते रविवार करीब 1:00 बोलेरो तथा मोटरसाइकिल से अचानक गंगा प्रसाद पुत्र सुकाई के घर आकर तवातोड़ हाकी, डंडा, राड से घर के सभी व्यक्तियों पर प्रहार कर दिए। उसके बाद घर पर सभी बदमाशों द्वारा पीटना तथा घर में लगे बास तोड़ते हुए गिरा दिया गया घर गिरने से एक गाय के बछड़े का मौत हो गया है ।
घर के किसी व्यक्तिय द्वारा डायल 112 पर यह सूचना दिया गया 112 नंबर पहुंचते देख आए हुए गुंडे भाग निकले। जिसमे एक बोलेरो गाड़ी को चिन्हित कर लिया गया जिसका नंबर युपी 57 ए एच 6252 है। घायलों को सीएचसी दुदही भेजा गया डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां 6 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है l यह पूरा मामला जमीनी विवाद को लेकर हुआ है गंगा प्रसाद पुत्र श्री प्रसाद 2001 में एक जमीन किशुनदेव पुत्र महंगी शाहपुर खलवापट्टी पोस्ट दुदही थाना बिशनपुरा तहसील तमकुहीराज जिला कुशीनगर से लिया था विक्रेता द्वारा आरोप है कि गंगा प्रसाद पुत्र सूकई ने जमीन ज्यादा कब्जा कर लिया है l
अधिक कब्जा को लेकर विक्रेता द्वारा दीवानी कर दी गई है जो कि न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन पीड़ित गंगा प्रसाद द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि जब न्यायालय ने फैसला नहीं सुनाया है इस बीच विक्रेता द्वारा अज्ञात गुंडों को बुलाकर मेरा घर गिराने तथा लूटपाट कराया । उन्होंने बताया कि अभी भी इन गुंडों से भय बना हुआ है इसकी सूचना लिखित प्राथनापत्र थाना बिशनपुरा को दे दिया गया है और उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच कर घर गिराए तथा लूटपाट किए व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए लेकिन इस तरह की बड़ी घटना के बाद भी पुलिस प्रशासन मौन दिखाई दे रहा है
सौजन्य : Sudarshan news
नोट : यह समाचार मूलरूप से sudarshannews.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है