तीन दिनों से लापता युवक का उतराया मिला शव
सेवराई। गहमर कोतवाली क्षेत्र के गोड़सरा-भदौरा मार्ग स्थित ईदगाह के पास सोमवार को तालाब में तीन दिनों से लापता युवक का उतराया शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजन गुमशुदगी दर्ज करा कर तलाश की रहे थे। सेवराई दलित बस्ती निवासी मंटू राम (30) मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाता था। छह भाइयों में मंटू दूसरे नंबर पर था। गांव निवासी संजय भारती ने बताया कि मंटू 23 दिसंबर की दोपहर से घर से गायब था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई। पत्नी मुन्नी देवी ने पति की गुमशुदगी की सूचना दी थी।
इधर परिजन आसपास के क्षेत्र सहित बिहार प्रांत में तलाश में जुटे हुए थे। सुबह ग्रामीण गोड़सरा-भदौरा मार्ग पर स्थित ईदगाह के पास तालाब की तरफ गए थे। इसी दौरान तालाब में युवक का शव देखकर शोर मच गया। शव मिलने की सूचना पर बदहवास परिजन मौके पर पहुंचे और उसे देखकर बिलखने लगे। शव पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था। युवक का एक पुत्र मंगल और एक पुत्री संध्या है। गहमर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है