फीस जमा न होने से स्टूडेंट्स की छूटी परीक्षा:BBAU में SC-ST स्टूडेंट्स को परीक्षा में बैठने की नही मिली अनुमति,स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन
BBAU यानी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के SC-ST की छात्रवृत्ति का भुगतान समाज कल्याण विभाग से न होने से यूनिवर्सिटी ने इन्हें सेमेस्टर परीक्षा में बैठने से मना कर दिया है। इन स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी में धरना भी दिया, लेकिन परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी के आश्वासन पर मंगलवार को छात्रों ने धरना स्थगित कर दिया था। इसके बावजूद अभी तक इन छात्रों की परीक्षा का कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है। जबकि दूसरे छात्रों की परीक्षा हो चुकी है।
नही मिली स्कॉलरशिप
छात्रों का कहना है कि LLB और बीटेक के एक वर्ष की फीस एक लाख 20 हजार है। जबकि छात्रों को समाज कल्याण विभाग से 22 हजार दिया गया है। यह सभी गरीब बच्चे हैं पर यूनिवर्सिटी की फीस जमा करने में असमर्थ हैं।
स्टूडेंट्स ने बताया कि 2020-21 और 2021-22 सत्र की छात्रवृत्ति अभी तक नही मिली है। छात्रों ने शुक्रवार को कुलपति, SC-ST आयोग समेत दूसरे फोरम को इसकी शिकायत कर परीक्षा में बैठने के अनुमति मांगी है।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट : यह समाचार मूलरूप से दैनिकभास्कर में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !