दलित की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोप को पकड़ा फिर छोड़ा
अरौल मकनपुर 22 दिसंबर 22 एक पीड़ित दलित की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को पहले पकड़ा बाद में छोड़ दिया|
|मामला इलाके के समियापुर गाँव का है जहाँ के दलित राम आसरे ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके गाँव के विजय कारन पाल मुकेश व छंगापाल ने घर में घुसकर गाली गलौज व मारपीट की व धमकी दी जब उसकी पत्नी बचाने आयी तो उसके साथ भी मारपीट की उसकी शिकायत पर पुलिस आज गाँव पहुची और एक आरोपी विजय करण पाल को अपने साथ ले गयी लेकिन बाद में छोड़ दिया बताया जाता है की उपरोक्त आये दिन दबंगी करते रहते है जिसकी शिकायत करने से लो कतराते है लकिन जब शिकायत पुलिस में की जाती है तो पुलिस भी इनके खिलाफ कतिपय कारणों से प्रभावी कार्यवाही नहीं करती जिससे इनके हौसले बुलंद रहते है |
सौजन्य :दैनिक आज
नोट : यह समाचार मूलरूप से दैनिक आज में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !