झारखंड में दलित बेटी की हत्या:जनजाति विकास मंच ने विरोध में आरोपी परिवार को कड़ी सजा देने की मांग की
झारखंड में जनजाति समाज की बेटी की निर्मम हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। जनजाति विकास मंच ने राज्यपाल के नाम सरदारपुर SDM राहुल चौहान को गुरुवार ज्ञापन सौंपा है।
जनजाति विकास मंच ने सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि 16 दिसंबर को झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरिया के दिलदार अंसारी द्वारा जनजातीय समुदाय की युवती रुबिका पहाड़िया को लव जिहाद के तहत प्रेम जाल में फंसाकर उसे धर्म परिवर्तन करवाया, फिर घर वालों के खिलाफ निकाह कर लिया। जिसके बाद रुबिका दिलदार अंसारी के साथ उसकी पत्नी के रूप मे रहने लगी। शादी के बाद दिलदार अंसारी उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने लगा। जिस पर रुबिका पहाड़िया ने इनकार कर दिया। जिससे दिलदार अंसारी की माता मरियम खातून और उसके मामा मैनुल हक के साथ मिलकर गला रेतकर रुबिका की हत्या कर दी। जिसके बाद पूरे शरीर के 50 टुकड़े कर 1 खंडहर में फेंक दिया।
इस घटना से पूरे देश में आदिवासी समाज में आक्रोश है। ऐसे राक्षसी कृत्य करने वाले अपराधी दिलदार अंसारी और उसकी मां और मामा को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि कोई ऐसी आदिवासी समाज की बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाकर बेरहमी से हत्या नहीं करें। ज्ञापन का वाचन जनजाति विकास मंच के जिला विधी सह प्रमुख भूपेंद्र भूरिया ने किया। इस दौरान जनजाति विकास मंच ब्लॉक अध्यक्ष भुरालाल गुंडिया, धर्मेंद्र मंडलोई सहित अन्य मौजूद रहे है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !