वोट न देने पर पीटा, जातिसूचक गालियां दीं
गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित बड़ौता गांव के एक दलित ग्रामीण को पंचायत चुनाव में वोट न देने पर बुरी तरह से पीटा गया तथा उसे जातिसूचक गालियां दी गईं।
घायल ग्रामीण को शहर के नागरिक अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल ग्रामीण का आरोप है कि गांव के नवनिर्वाचित सरपंच ने उसे वोट न देने की आड़ में उत्पीड़ित किया। उसे घर से उठवा लिया गया तथा सरपंच के कार्यालय के सामने ले जाया गया।
पीड़ित का कहना है कि उसे न केवल पीटा गया अपितु जातिसूचक गालियां भी दी गईं। उसने सरपंच और एक नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
सौजन्य : Dainik tribune online
नोट : यह समाचार मूलरूप से dainiktribuneonline.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !