शिकायत के बावजूद कार्यवा ही नहीं होने से नागरिकों में रोष
देवरी : नगर पंचायत प्रशंशन रवैए से शहर के लगभग 10 के नागरिकों में रोष व्याप्त है. मामला गत सितंबर को दलित बस्ती सुधार योजना के अंतर्गत प्रभाग क्र.9 व 10 में बेहद घटिया स्तर के बने 320 मीटर लंबे सीमेंट रोड का है. ठेकेदार द्वारा बजट को पुरी तरह से नजरअंदाज कर निकृष्ट दर्जे के सड़क निर्माण करने से संतप्त वार्ड के नागरि कों द्वारा प्रभाग क्र. 10 की पार्षद हिना टेंभरे कि अगुवाई में निर्माण कार्य को रोककर धरना प्रदर्शन किया था .
जिसके बाद नपंके बांधकाम अभियंता अक्षय झिरपे द्वारा नागरिकों के समक्ष ठेकेदार के प्रति नाराजी व्यक्त करते हुए रोड़ को सुधारने का निर्देश देते हुए अनुबंध रद्द करने कि बात कहीं थी लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ और संबंधित ठेकेदार को ना सिर्फ उक्त सड़क का पुरा भुगतान करने कि जानकारी सामने आई है और तो और उसी वार्ड में दुसदुरी सड़क का निर्माण कार्य भी उसी ठेकेदार को देने से नपंप्रशासन की का र्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है.
इस संबंध में पार्षद हिना टेंभरे ने बताया कि “दलि त बस्ती सुधार योजना के अंतर्गत प्रभाग क्र. 9 व 10 में बने सीमेंट रोड़ की गुणवत्ता निम्नस्तर कि है जिसके विषय में नगर पंचायत में अनेक बार शिकायत भी कर चुकी हैं, लेकिन नगरा ध्यक्ष व नपंमुख्याधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
प्रभागक्र. 10 के नागरिक सचिन डुंभरे ने बताया कि “वार्ड में सितंबर में बना सीमेंट रोड़ घटिया स्तर का है. इस संबंध में नगरा ध्यक्ष संजू उईके से शिकायत करने पर उन्होंने निर्माण स्थल पर भेंट दिया लेकिन बावजूद इसके को ई सुधार नहीं हुआ. नपंअभियंता अक्षय झिरपे ने बताया कि “सी मेंट रोड कि गुणवत्ता के संबंध में नागरि कों द्वारा शिकायत करने के बाद उक्त सड़क में सुधार होने तक संबंधित हेकेदार का भुगतान रोक दिया गया !
सौजन्य : Enavabharat
नोट : यह समाचार मूलरूप से enavabharat.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !