छत्तीसगढ़ : प्रेम विवाह करने पर दलित को दबंगों ने दी सजा, प्रेमी जोड़े सहित परिवार का हुक्का पानी बंद
राजनांदगांव में रहने वाले दलित परिवार का आरोप है कि गांव के दबंगों ने उनका हुक्का पानी बंद कर दिया है. दलित परिवार का कहना है कि उनके बेटे ने गांव की ही रहने वाली एक लड़की से प्रेम विवाह किया है. इसकी वजह से दबंग उनके परिवार को जातिसूचक गाली देते हैं|
. पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में प्रेम विवाह करने वाले दलित जोड़े का परिवार सहित हुक्का-पानी बंद कर दिया गया है. परिजनों ने गांव केदर्जनभर लोगों पर दबंगई करने का आरोप लगाया है. गुरुवार को नवदंपति के परिजनों ने प्रेस क्लब में अपनी स्थिति को लेकर न्याय की गुहार लगाई है. दरअसल, बाखरूटोला के रहने वाले सरोज दामले ने गांव की ही एक युवती से प्रेम विवाह किया है. इसके बाद से दंपति और उसके परिवार का कुछ ग्रामीणों ने जीना मुश्किल कर दिया. आरोप है कि नव विवाहित जोड़े को परेशान किया जा रहा है. गांव में बैठक बुलाकर अपमानित किया जाता है. साथ ही खाने-पीने का समान गांव के दुकानदार को देने से मना कर दिया गया है.
जातिसूचक गाली देते हैं गांव के दबंग
पीड़ित युवक की मां परागाबाई ने बताया कि गांव के ही देवसागर गुप्ता, चरण साहू, भीषण साहू, किशोर साहू, भूपेंद्र साहू समेत अन्य लोगों ने काफी परेशान कर रखा है. उनके बेटे को ये लोग दबंगई करते हुए जातिसूचक गालिया देते हैं और मारपीट भी की है. उनके बेटे और बहू परेशान होकर गांव से बाहर शहर में रहने के लिए मजबूर हैं|
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
पीड़ित की मां का यह भी आरोप है कि गांव के दबंग लोग भाजपा से जुड़े हैं. इस कारण दबंगई कर रहे हैं और आतंक मचा रहे इस मामले में पुलिस में भी कई बार शिकायत की गई है. मगर, राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस ने कार्रवाई के बजाय उल्टे उन्हें ही फटकाररही है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि अब वो सरकार से ही न्याय की गुहार लगा रहे हैं. उन्हें जल्द न्याय चाहिए|
सौजन्य :आजतक
दिनाक :09 दिसंबर 20 22