पंजाब: नाबालिग दलित लड़की के दुष्कर्म, हत्या मामले में एनएससीए की पुलिस से गुहार
पटियाला । पंजाब में एक दलित नाबालिग लड़की के अपहरण, बलात्कार व हत्या के प्रकरण में पांच महीने बीतने पर भी न्याय न मिलने को लेकर नेशनल शेड्यूल कास्टस अलायंस (एनएससीए) का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के अभिभावकों के साथ पटियाला जोन पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला। एनएससीए के यहां जारी बयान के अनुसार पीड़िता का शव खनोरी भाखड़ा नहर से बरामद किया गया था। मामले में न अब तक दोषियों को पकड़ा गया है न ही पीड़िता के परिवार को कोई मुआवजा पुलिस प्रशासन की तरफ से दिया गया है।
क्या है मामला:
एनएससीए का प्रतिनिधि मंडल परमजीत सिंह कैंथ के नेतृत्व में पीड़िता के पिता की उपस्थिति में पुलिस अधिकारियों से मिला। एनएससीए के अनुसार पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को एक हफ्ते के अंदर पकड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ इस प्रकरण में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण कानून व यौन अपराधों के खिलाफ बच्चों का संरक्षण कानूनों की धाराएं लगाई गई हैं और लुकआऊट सर्कुलर जारी किया गया है।
सौजन्य : Sachkahoon
नोट : यह समाचार मूलरूप से sachkahoon.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !