क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर युवक को किया अगवा, लूटपाट कर छोड़ा
नोएडा । थाना फेस-1 क्षेत्र के दलित प्रेरणा स्थल के पास मारुति सिलेरियो कार सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को अगवा कर लिया। खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताने वाले युवकों ने उसके साथ कार में मारपीट की और उससे दो हजार रुपये लूट लिए। पैसे लूटने के बाद बदमाश पीडि़त को कार से सुनसान जगह उतार कर फरार हो गए।
खोड़ा कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार एक निजी कंपनी में पार्सल डिलीवरी बॉय हैं। बृहस्पतिवार को वह दलित प्रेरणा स्थल के पास से जा रहे थे तभी उनके पास एक मारुति सैलरी सिलेरियो कार आकर रुकी। कार सवार लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर उन्हें जबरन कार में बैठा लिया। मुकेश कुमार का आरोप है कि कार सवार लोगों ने उससे पैसों की मांग की। मना करने पर उसके साथ मारपीट की। दोनों युवक मुकेश कुमार को कई घंटों तक सड़कों पर घुमाते रहे।
इसके पश्चात वह उसके पास रखे दो हजार रुपये छीन कर फरार हो गए। मुकेश कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बंधक बनाकर अगवा करने की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पीडि़त द्वारा दिए गए कार नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि कार किसी दिव्यांशु नाम के शख्स पर नाम पर रजिस्टर्ड है। इस घटना ने एक बार फिर शहर में बेहतर पुलिसिंग की कलई खोल कर रख दी है। बदमाश कई घंटे तक युवक को सड़कों पर घुमाते रहे लेकिन इस दौरान कहीं पर भी पुलिसकर्मियों ने कार को चेक करना उचित नहीं समझा। थाना फेस-1 पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
सौजन्य : Chetnamanch
नोट : यह समाचार मूलरूप से chetnamanch.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !