पुलिस पर दलित युवक को पीटकर मार डालने का आरोप, बहन बोली- उसकी गलती नहीं, घर के बाहर खड़ा था
युवक के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसको बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अंबेडकर नगर में पुलिस पर दलित युवक को पीट पीटकर मार डालने का आरोप लगा है। मृतक के परिवार का आरोप है कि पुलिस उसे घर के सामने से उठाकर ले गई थी। जिसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई।
झगड़े की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
अंबेडकर नगर के थाना बेवाना में बीती रात दो गुटों में विवाद हो गया था। गांव में दो गुटों के बीच विवाद की सूचना पर 2 पुलिस पहुंची थी। इस दौरान अपनी बहन के घर आए प्रवेश को भी पुलिसकर्मियों ने पीट दिया। पुलिस की पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल लेकर जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिवार बोला- पुलिसकर्मियों ने युवक पर बरसाए लात-घूंसे
परिवार ने बताया है कि प्रवेश अपनी बहन के ससुराल गया था। बहन का ससुराल अंबेडकरनगर के बेवाना में है। जहां दो गुटो मे झड़प के बाद विवाद सुलझाने के बाद पुलिसवाले लौट रहे थे। बहन का आरोप है कि प्रवेश बाहर खड़ा था अचानक पुलिस वालों ने उसे पकड़ा और मारना शुरू कर दिया। उसने पुलिसकर्मियों से कहा वह मेरा भाई है, मत मारों पुलिसवाले नहीं माने। वो डंडे और लाल घूसे से प्रवेश को मारते रहे।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
पूरे मामले में जिलाधिकारी ने जांच के लिए अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई है। SP ने इस घटना पर कार्रवाई का भरोसा जताया है। FIR में दो आरोपियों के नाम हैं। आरोपी मिथिलेश यादव और अरविंद कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
डीएम बोले-रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
जरूरी कानूनी प्रकियाओं को पालन किया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा जिससे साफ होगा कि मौत का कारण क्या है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। SP ने कहा कि अगर जांच में पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य : Patrika
नोट : यह समाचार मूलरूप से patrika.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !