बालिका को भगाकर रेप करने वाला इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
कौशाम्बी नाबालिग दलित बालिका को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया था रेप अपहरण के इनामी आरोपी को कोखराज पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा थाना कोखराज में पंजीकृत पॉक्सो एक्ट एवं एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित 25 हजार रुपए के इनामिया वांछित अभियुक्त गामा पटेल पुत्र राम सिंह पटेल निवासी सुखऊ का पुरवा मजरा हिसामपुर परसखी थाना कोखराज को भरवारी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
सौजन्य : Special coverage news
नोट : यह समाचार मूलरूप से specialcoveragenews.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !