दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने की मांग : लाडनूं में एक पखवाड़े पहले दर्ज हुआ था मामला, अब तक कार्रवाई नहीं होने से रोष
लाडनूं थाना क्षेत्र की एक नाबालिका के साथ दुष्कर्म का मामला अब तूल पकड़ सकता है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते दलित अधिकार मंच के तत्वावधान में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है। इसको लेकर उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया है।
जानकारी के अनुसार गत 14 नवंबर को लाडनूं पुलिस थाने में थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ होने वाले दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। इस संबंध में लाडनूं थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन फिलहाल आरोपी गिरफ्त से दूर है। अब इस संबंध में दलित अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर एक आंदोलन की चेतावनी दी है।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम मेहरड़ा ने आज एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढ़वाल को मुख्यमंत्री के नाम सौंपते हुए बताया कि दुजार निवासी दुष्कर्म के आरोपी राजू स्वामी पुत्र हड़मान स्वामी को जल्द से जल्द अगर गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो मंगलवार को इसको लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !