नन्दिनी कुंज में दबंगों ने दलित छात्राओं से की छेड़छाड़, सिर में गंभीर चोट
मेरठ : महिला अपराधों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। मनचले बेलगाम हो चुके हैं। सरेराह लड़कियों से छेडखानी की वरदातें आम हो चुकी हैं। यहां तक कि घरों में भी औरतें महफूज नहीं रही। बेलगाम शोहदे घरों में घुसकर युवतियों से अश्लील हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा नारी सम्मान के रक्षार्थ एक ऐसा निर्णय लिया गया था। जिसका क्रियान्वयन सूबे के पुलिस विभाग पर पूर्णतया आधारित है, वह निर्णय है एंटी रोमियो दल। इस दल के गठन उपरान्त उत्तर प्रदेश की पुलिस को सख्त निर्देश भी दिया गया कि युवतियों, महिलाओं, बच्चियों को छेड़ने वाले शोहदे किस्म के लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए और इस कृत्य में लिप्त पाए जाने पर उन्हें वांछित धाराओं में अन्दर हवालात में बंद किया जाए।
टीपी नगर थाना क्षेत्र नन्दिनी कुंज में दबंग आधा दर्जन युवकों ने एक घर के बाहर दो छात्राओं से छेड़छाड़ की। उनके कपड़े फाड़ डाले। परिजनों ने विरोध किया तो दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला बोलकर एक युवक को गंभीर रुप से घायल कर दिया। हमले में घायल युवक के सिर में गंभीर चोट आने के बाद भी पुलिस ने सांठगांठ कर दबंगों पर 151 की कार्रवाई कर मामले को निपटा दिया। पीड़ित छात्राओं व परिजनों ने एसएसपी के यहां शिकायत की। नन्दिनी कुंज निवासी धनेन्द्र कुमार का परिवार रहता है। धनेन्द्र की एक बेटी पारूल बीए की छात्रा है। वहीं उसकी छोटी बहन प्रिंसी भी ग्रेजुएशन की छात्रा है। बुधवार सुबह दोनों बहन अपने घर के बाहर खड़ी थी। उसी समय पड़ोस में रहने वाले दीपक और उसके यहां किराये पर रहने वाले अमित नाम के युवक ने दोनों बहनों पर छींटाकशी कर दी। बहनों ने विरोध किया तो दीपक और अमित ने उनके साथ छेड़छाड़ कर मारपीट कर दी।
उनके कपड़े भी फाड़ डाले। शोर सुनकर रविन्द्र और आसपास के लोग आये तो उन्होंने पांचली गांव के दर्जनभर युवकों को फोन करके बुला लिया। दस-युवकोें ने दोनों बहनों पर हमला बोल दिया। वहीं रविन्द्र पर भी लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट और छेड़छाड़ की रिपोर्ट थाना टीपी नगर में दर्ज कराने गये तो पुलिस ने धारा 151 में अमित दीपक का चालान कर उन्हें छोड़ दिया। छात्रा पारुल और प्रिंसी भी घायल हो गई। पुलिस द्वारा सही धाराओं में कार्रवाई न करने और दबंगों के पक्ष में बोलने पर आईजी और एसएसपी से शिकायत करने की बात कही है। घायल रविन्द्र का कहना है कि पुलिस ने तहरीर लेने के बाद भी एससीएसटी एक्ट में भी कार्रवाई नहीं की है।
सौजन्य : Janta se rishta
नोट : यह समाचार मूलरूप से jantaserishta.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !