छेड़छाड़ के विरोध पर छात्रा के परिवार पर जानलेवा हमला
मेरठ। टीपी नगर क्षेत्र में छेड़छाड़ का विरोध करने पर कुछ लोगों ने दलित छात्रा के परिवार पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस हमलावरों ने पूरे परिवार को जमकर पीटा। जिसमें युवती की बहन, पिता सहित कई लोग घायल हो गए। थाना पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ महज मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने पर बृहस्पतिवार को घटना की सीसीटीवी फुटेज लेकर पीड़ित परिवार एसएसपी ऑफिस पहुंचा।
पुलिस के मुताबिक, छात्रा के परिजनों ने बताया कि पड़ोस में ही किराए के मकान में रहने वाला युवक उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी युवक ने 15-20 साथियों के साथ छात्रा के परिवार पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस हमलावरों ने छात्रा के पूरे परिवार को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हमले में छात्रा के पिता का सिर फट गया। बहन भी ईंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। हमले की यह वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ितों का कहना है कि उनकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर केवल मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित परिवार की शिकायत पर सीओ कैंट रूपाली राय ने टीपीनगर इंस्पेक्टर को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !