कौशांबी में दलित छात्र से मास्टर ने साफ करायी टॉयलेट:प्रधान ने बयान सोशल मीडिया पर किया वायरल, बीएसए बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
कौशांबी की सिराथू तहसील के एक प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर पर दलित छात्र ने टॉयलेट साफ़ कराये जाने का आरोप लगाया है। घटना में ग्राम प्रधान ने बृहस्पतिवार की शाम पीड़ित छात्र का बयान एवं हेडमास्टर से बातचीत का वीडियो वायरल कर हड़कंप मचा दिया। बीएसए ने मामले में जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
सिराथू तहसील के कड़ा बीआरसी क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल साढ़ो में हेड मास्टर ने पांचवी क्लास में पढ़ने वाले दलित छात्र गौरव पुत्र शिव कुमार से गन्दा टॉयलेट साफ कराया। पीड़ित बच्चे से घर जाकर अपने मां-बाप से घटना के बारे में बताया। जिसके बाद ग्राम प्रधान अंकित कुमार मिश्रा ने स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।
प्रधान ने वीडियो वायरल कर दी जानकारी
ग्राम प्रधान ने स्कूल में हेड मास्टर के सामने पीड़ित बच्चे का बयान मोबाइल से बना लिया। जिसमें पीड़ित बच्चे ने गन्दा टॉयलेट साफ़ करने की बात सबके सामने कबूल की है। पीड़ित बच्चे के मुताबिक मास्टर जी के कहने पर उसने गंदे टॉयलेट को साफ़ किया। जिसका वीडियो प्रधान ने बृहस्पतिवार की शाम सोशल मीडिया में डालकर वायरल कर दिया है।
हेड मास्टर का बयान भी लेकर किया वायरल
वीडियो में ग्राम प्रधान ने आरोपों के घेरे में आये हेड मास्टर का बयान भी वायरल किया है। जिसमें हेडमास्टर अपने कारनामे की सफाई देने में खुद कह रहे हैं कि उन्होंने बच्चे से टॉयलेट साफ़ कराया और वह खुद पानी डाल रहे थे। इसके पीछे की वजह सफाई कर्मी के स्कूल में ना आने की बात बताई।
मामले का संज्ञान एबीएसए कड़ा ने लिया
बीएसए प्रकाश सिंह ने बताया कि इस मामले का संज्ञान एबीएसए कड़ा द्वारा दिलाया गया है। फिलहाल प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी हेडमास्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !