कसमार पुलिस पर पीटकर दलित युवक का हाथ तोड़ने का आरोप
कसमार। कसमार पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के जवानों एवं चालक पर कसमार के एक दलित युवक ने पिटाई के बाद हाथ तोड़ने का आरोप लगाया है। इसको लेकर पीड़ित युवक ने गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो को पत्र लिखकर शिकायत की है। विधायक डॉ लंबोदर महतो ने इस मामले पर कहा है कि कसमार पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी।
विधायक ने इस मामले पर जिले के उपायुक्त एवं एसपी को शिकायत करते हुए मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संदर्भ में कसमार के दलित युवक सूरज कुमार घांसी ने गोमिया विधायक को पत्र लिखकर बताया है कि वो अपने दोस्तों के साथ 28 नवंबर की रात साढ़े सात बजे त्रिलोकी गोस्वामी के अंडा दुकान में थे, इसी बीच कसमार पुलिस की पेट्रोलिंग टीम अचानक पहुंची और उसे दौड़ाने लगी। इस दौरान चालक एवं पुलिस टीम ने उसे धकेल दिया एवं मारपीट की।
मारपीट में उसके हाथ की हड्डी टूट गयी है। विधायक को उन्होंने यह भी लिखा है कि पुलिस टीम ने जातिसूचक शब्द कहते हुए लाठी डंडे से मारपीट की। इसपर गोमिया विधायक का कहना है कि एसपी इस मामले को गंभीरता से ले और अविलंब जांच करते हुए दलित युवक को पीटकर हाथ तोड़ने के आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
इधर पीड़ित युवक को विधायक के निर्देश पर पेटरवार सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती किया गया था, जहां से उसे सदर अस्पताल बोकारो रेफर किया गया है। इस मामले में कसमार थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद इस मामले की जांच की है। हाथ टूटने एवं मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !