लोगों ने बंजर जमीन को उपजाऊ बनाया, लेकिन प्रशासन जमीन की बोली लगा कर रहा धक्केशाही
जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी का मांगों को लेकर डीसी ऑफिस के आगे धरना जारी है। सोमवार को कमेटी के जोनल उप प्रधान गुरविंदर सिंह ने प्रदर्शन को संबोधित करते कहा कि पटियाला जिला प्रशासन दलितों की तरफ से आबाद की गई जमीनों को छीनने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि ब्लाक शंभू के गांव महिमा में दलित परिवारों ने बंजर जमीन को उपजाऊ जमीन बनाया। लेकिन पटियाला जिला प्रशासन ने जमीन को छीनने के प्रयास के तहत 29 नवंबर को वहां एक बोली रखी है, जबकि इस जमीन का अभी कोर्ट में केस चल रहा है।
कोर्ट का फैसला आए बिना पटियाला जिला प्रशासन द्वारा इस तरह जमीन की बोली रखना धक्के शाही है। जिसका पूरा दलित समाज विरोध करता है। उन्होंने कहा कि दलित यह जमीन छोड़ने को तैयार नहीं है। इसके लिए चाहे सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने को ही मजबूर क्यों ना होना पड़े। इस मौके पर बड़ी संख्या में मजदूरों ने हिस्सा लिया और पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले मजदूरों ने बताया कि 30 नवंबर को मुख्यमंत्री की कोठी के आगे धरना देने के लिए पूरे पंजाब से हजारों मजदूर शिरकत करेंगे।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !