सात साल के मासूम की मौत से मचा कोहराम, घरवालों ने लगाया पड़ोसियों पर जहर देने का आरोप
घरवालों का कहना है कि पड़ोसी रंजिश मानते हैं, जिसके चलते बालक को उस समय जहरीला पदार्थ खिला दिया, जब वह अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। हालत बिगड़ने पर परिजन बालक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।
कासगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव किसरौली में दलित समाज के एक बालक को रंजिश के चलते जहरीला पदार्थ का सेवन करा दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही के कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
यहां का है मामला
किसरौली के रहने वाले विजेन्द्र सिंह का सात वर्षीय पुत्र यश प्रताप बीते दिन करीब साढ़े पांच बजे बच्चों के साथ खेल रहा था। आरोप है कि तभी गांव के ही रहने वाले धर्मपाल एवं उसके पुत्र सुमित निवासी किसरौली ने रंजिश के कारण बालक को जहरीला पदार्थ खिला दिया। जहरीला पदार्थ खाने से बालक अचानक अचेत हो गया और उसके मुंह से लार निकलने लगी। परिजन उसे चिकित्सक के यहां ले गए, लेकिन गांव में चिकित्सक नहीं मिला।
इस बात की मानते हैं रंजिश
इसके बाद घरवाले उसे कासगंज ले जा रहे थे, तभी बालक की रास्ते में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। बालक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि आरोपियों के परिवार की युवती के साथ मृतक बालक के पिता के द्वारा छेड़छाड़ की गई थी। इस मामले में बालक का पिता जेल में निरुद्ध है। परिजनों का कहना है कि आरोपी रंजिश मानते हैं और उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।
मामले की हो रही जांच
इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रताप गिरी ने बताया कि बालक की मौत के मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। गांव के दो लोगों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है, लेकिन कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
सौजन्य : Amarujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !