राजस्थान: दलित इलेक्ट्रीशियन ने दिहाड़ी मांगी तो 5 घंटे तक पीटा, पेशाब पिलाई
दलित को जूतों की माला पहनाई और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया
राजस्थान (Rajasthan) का सिरोही (Sirohi) जिला. यहां एक दलित इलेक्ट्रीशियन को कुछ दबंगों ने जमकर पीटा, उसे पेशाब पिलाई और गले में जूतों की माला पहनाई. इस पूरी घटना का वीडियो भी दबंगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर उसे अपलोड कर दिया. सिरोही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
इंडिया टुडे से जुड़े जयकिशन शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला सिरोही जिले के कांडला हाईवे स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दिनेश कुमार ने आजतक को बताया,
‘मांडवा पुठा गांव के 38 साल के भरत कुमार ने बुधवार, 23 नवंबर को कोतवाली थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि पिछले दिनों उन्होंने कांडला हाईवे पर स्थित रजवाड़ी ढाबे पर बिजली फिटिंग का काम किया था. इसका 21,100 रुपए का बिल बना था. ढाबे के मालिक ने उनके साथी को पांच हजार रुपए दे दिए थे. 19 नवंबर को दोपहर में भरत रजवाड़ी ढाबे पर बकाया 16,100 रुपए मांगने पहुंचे. ढाबे वाले ने उन्हें रात 9 बजे आने को कहा. जब वो रात करीब 9:10 बजे दोबारा पहुंचे तो उन्हें इंतजार करने को कह दिया गया. काफी देर तक इंतजार करने के बाद ढाबे वाले ने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद भरत ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही.’
इंडिया टुडे के मुताबिक इसके बाद ढाबे वाले ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भरत को पीटना शुरू कर दिया. मारपीट करते हुए आरोपियों ने उनके गले में जूतों की माला डाल दी. इस दौरान एक आरोपी ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. भरत का कहना है कि वो हाथ जोड़कर उन्हें छोड़ देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन ढाबे वाले ने उन्हें नहीं छोड़ा.
डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि रात 10 बजे से लेकर 3 बजे तक आरोपी ढाबे वाला भरत के साथ मारपीट करता रहा. डीएसपी के मुताबिक इस मामले की जांच की जा रही है|
सौजन्य :ललन टॉप
दिनाक :26 नवम्बर 20 22