गाजियाबाद में गैंगरेप पीड़िता के समर्थन में कई दलित संगठन:छात्रा बोली- वारदात में 4 लड़के थे शामिल, पुलिस एक को पकड़ पाई
गाजियाबाद में सातवीं क्लास की दलित छात्रा से अपहरण के बाद गैंगरेप का मामला तूल पकड़ रहा है। आक्रोश इस बात को लेकर है कि पुलिस अभी तक सिर्फ एक आरोपी को पकड़ सकी है। इसे लेकर कई दलित संगठनों ने शनिवार को नवयुग मार्केट स्थित संत रविदास मंदिर में इकट्ठा होने और पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है।
सबसे पहले पूरा मामला समझिए
सिहानी गेट थाना क्षेत्र में कल्लूपुरा निवासी 14 वर्षीय छात्रा कक्षा-सात में पढ़ती है। सात नवंबर को वो संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। मां ने एक युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आठ नवंबर को मालीवाड़ा क्षेत्र से प्रशांत नामक आरोपी को गिरफ्तार करके छात्रा सकुशल बरामद कर ली। बयानों में उसने अपने साथ गैंगरेप होने की बात कही।
छात्रा ने बताया, उसके साथ क्या हुआ?
‘शिवम नामक लड़के ने मेरे साथ गलत काम किया। शिवांशु ने मेरी वीडियो बनाई और कंचन ने मुझे ब्लेकमेल किया। मेरी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर शिवम मेरे साथ लगातार गंदा काम करता रहा। 7 नवंबर को प्रशांत का फोन आया कि मेरे साथ चल, वरना तेरी वीडियो वायरल कर दूंगा और तेरे पापा को गोली मरवा दूंगा। दोपहर 2 बजे प्रशांत पेट्रोल पंप पर आया और मुझे धमकी देकर बाइक पर ले गया। दिल्ली के महरौली में दूध डेयरी पर मेरे साथ उसने रेप किया। वो मुझे नोएडा लेकर जाने की तैयारी में था, तभी पुलिस आ गई और उसे पकड़कर मुझे छुड़ा लिया। इस घटना को 10 दिन हो गए हैं। पुलिस चार में से सिर्फ एक आरोपी को पकड़ पाई है।’
नवयुग मार्केट में आज इकट्ठा होंगे लोग
बहुजन समता दल के फाउंडर अभिषेक कुमार जाटव ने पूरी टीम के साथ शनिवार को गाजियाबाद में पीड़िता के घर पहुंचने का ऐलान किया है। इससे पहले दलित समाज के लोगों से नवयुग मार्केट स्थित संत रविदास मंदिर में इकट्ठा होने की अपील सोशल मीडिया के जरिये की जा रही है। अभिषेक जाटव ने कहा- ‘कल मैं गाजियाबाद पहुंच रहा हूं। वहां एक बेटी को अगवा करके रेप किया गया। 10 दिन हो चुके हैं, पुलिस इस घटना को टाल रही है। पीड़ित जब बार-बार थाने पहुंचता है तो एक पुलिसवाला उससे कहता है कि तुम्हारी चप्पलें घिस जाएंगी, कुछ नहीं कर पाओगे।’
CO बोलीं- आरोपों की सत्यता की जांच हो रही
इस पूरे प्रकरण पर सीओ आलोक दुबे ने बताया, ‘8 नवंबर को सिहानी गेट थाना क्षेत्र में एक लड़की के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद किया। बयानों के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। बाद में लड़की ने ये बताया कि वो अनुसूचित जाति से संबंधित व्यक्ति है तथा घटना में दो अन्य लड़कों को भी शामिल बताया। इन बयानों के आधार पर मुकदमे में धाराएं बढ़ाई गईं। जिन दो लड़कों पर आरोप लगाए हैं, उस बारे में सत्यता की जांच की जा रही है।’
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !