पटना के बड़े अस्पताल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश, जान बचाकर भागी पीड़िता, जानें मामला
पटना के बड़े अस्पताल आईजीआईएमएस (IGIMS) में अस्पताल के एक कर्मी ने 17 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. मामले कि सूचना मिलने के बाद शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है|
पटना में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया
IGIMS Hospital Patna: अस्पताल जहां धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर रहते हैं. जहां मरीजों को उपचार के बाद नया जीवन मिलता है. वहां से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. दरअसल, मामला बिहार की राजधानी पटना के बड़े अस्पताल आईजीआईएमएस (IGIMS) से जुड़ा हुआ है. यहां अस्पताल में काम करने वाले एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने 17 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. घटना सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. पीड़िता मुंगेर जिले की रहने वाली है. जो पटना के मीठापुर इलाके में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही है.
क्या है मामला ?
घटना के बारे में पीड़िता ने बताया कि उसका आईजीआईएमएस में इलाज चल रहा है. वह अपनी सहेली की मां के साथ जांच रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल पहुंची हुई थी. किशोरी ने आरोप अस्पताल में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर पर आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे ही वह रिपोर्ट लेने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर के कक्ष में दाखिल हुई. आरोपी ने कक्ष का दरवाजा बंद कर उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की. आरोपी की पहचान अतुल नामक व्यक्ति के रूप में हुई है. जो घटना के बाद फरार हो गया. पीड़िता ने मामले की शिकायत शास्त्रीनगर थाने में की है.
कमरे से किसी तरह अस्मत बचाकर भागी किशोरी
जानकारी के मुताबिक घटना बीते 7 नवंबर की दोपहर 1 बजकर 30 मिनट की है. पीड़िता के मुताबिक जिस कमरे में जांच रिपोर्ट लेना था. उस कक्ष में कई अन्य कर्मी भी मौजूद थे. लेकिन आरोपी ने किसी बहाने से सभी को बाहर भेज दिया और कमरे के दरवाजे को बंद कर उसके साथ गलत काम करने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद वह किसी तरह कमरे से अपनी अस्मत बचाकर बाहर निकली और मामले के बारे में शास्त्रीनगर थाने को सूचना दी.
पुलिस ने केस दर्ज किया
पटना के बड़े अस्पतालों में से शुमार आईजीआईएमएस से इस तरह की घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस की माने तो शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी अतुल अभी ड्यूटी से फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है|
सौजन्य :प्रभात खबर
दिनाक :19 नवम्बर 20 22