कुशीनगर में जमीन के विवाद में दलित परिवार से मारपीट:पांच दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस पर सुलह के लिए दबाव का आरोप
कुशीनगर में एक दलित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा। परिवार का आरोप है कि पड़ोसी जमीन के विवाद को लेकर गली गलौज करता है। धारदार हथियार से लैस होकर परिवार से मारपीट करता है। थाने में तहरीर के बाद भी कोई नहीं सुनता। पांच दिन बाद मुकदमा तो दर्ज हुआ, लेकिन दूसरे पक्ष की ओर से नाबालिग बच्चों का नाम भी रिपोर्ट में दर्ज करा दिया गया, ताकि हम दबाव में आकर पीछे हट जाएं। वहीं पुलिस भी सुलह के लिए दबाव बना रही है।
खड्डा थाना क्षेत्र के लखुई गांव की एक दलित महिला संगीता देवी ने बताया कि बीती आठ तारीख को उसके पड़ोसी ने मारपीट की। धारदार हथियार से उसकी हत्या करने की नीयत से दौड़ाया, तब गांव के लोगों ने बीच बचाव किया। किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। जब मेरे पति घर आये तो थाने में तहरीर दी। डर के मारे देर रात तक थाने पर बैठे रहे। पीड़िता के पति रामप्रकाश ने बताया कि पुलिस के लोग गंभीरता नहीं दिखा रहे थे। दूसरी तरफ पड़ोसी नरसिंह जो जमानत पर है, हाथों में धारदार हथियार लेकर हमारे परिवार को मारने के लिए ढूढु रहा था। पुलिस ने पांच दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की।
पांचवें दिन उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद केस दर्ज किया, लेकिन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ वीडियो प्रमाण देने के बाद भी क्रॉस केस दर्ज किया गया। जिसमें लखनऊ में पढ़ने वाली बहन और हमारे नाबालिग बच्चों के नाम भी शामिल कर लिए गए डाल दिए। थानाध्यक्ष खड्डा प्रभारी ने बताया कि मारपीट का मामला और वीडियो संज्ञान में है। दोनों पक्षों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !