बिजली, पानी, सड़क, नाली की समस्या झेल रहा है दलित बहुल वार्ड-9
खूंटी। शहर का वार्ड नंबर-9 शहर के दलित वर्ग बहुल इलाका है। यहां घर तक जाने के लिए संकरी गली से होकर लोगों को गुजरना पड़ता है। शहर के सबसे अधिक दलित वर्ग इसी वार्ड में हैं। यहां के अधिकांश दलित परिवार मोटिया-मजदूर, दाई-धंगरिन, सिलाई-कढ़ाई, रिक्सा, ऑटो चलाकर और मछली बेचकर जीवनयापन करते हैं। करीब 250 दलित समेत 400 आसपास घरों का यह वार्ड कई मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, सड़क, नाली आदि की समस्याएं झेलतीं हैं।
हिन्दुस्तान की टीम ने रविवार को वार्ड नंबर-09 के विभिन्न मुहल्लों में घूम-घूमकर नागरिक सुविधाओं से संबंधित लोगों से बातचीत की। बड़ाईकटोली की सुशीला देवी ने कहा- डेढ़ साल पहले उसे प्रधानमंत्री आवास के लिए नींव खोदने का मौखिक आदेश मिला था। इसके आधार पर उसने नींव भी खोद ली थी। लेकिन, उसे आवास आवंटित किया गया या नहीं, इसका पता लागाने वह नगर पंचायत ऑफिस जाती है, लेकिन कोई जवाब उसे नहीं मिलता है। बड़ाईकटोली की हीरा देवी ने कहा कि शादी के 15 बरस हो गए। लेकिन, अब तक राशन कार्ड नहीं बना है। बड़ाईकटोली की जूही देवी और गुड़िया कुमारी ने कहा कि पानी पीने के लिए हमलोगों को बहुत परेशानी होती है। गड्ढा और उबड़-खाबड़ रास्ता दूर डांडटोली के कुआं से पानी लाकर पीते हैं। पूनम देवी ने कहा कि आवास के लिए दो किस्त पैसा आया है। शेष अब तक नहीं आया। बड़ाईकटोली के सुखलाल राम ने कहा कि सड़क के किराने दो पोल जर्जर हो गए हैं, जो खतरे को आमंत्रित कर रहे हैं। सड़क पर चलने में दिक्कतें होती हैं। जैकू नायक की उम्र करीब 70 साल है, जिनका घर धंस गया है। सरकार की ओर से 5 किलो राशन मिलता है। वृद्धा पेंशन मिलता है।
परेशानी
बड़ाईकटोली में सुखलाल के घर के पास सड़क किनारे दो जर्जर पोल हैं। यह पोल खतरे को आमंत्रित कर रहें हैं। इसे अविलंब हटाया जाए।
वार्ड नंबर-09 में सामुदायिक शौचालय नहीं होने के कारण मुहल्ला में आए मेहमान खासकर महिला मेहमानों को खुले में शौच जाने के लिए दिक्कतें होती हैं।
पांच प्रमुख समस्याएं
1 सामुदायिक महिला शौचालय में बाथरूम के पेन व टाईल्स टूट गए हैं। इससे महिलाओं को खुले में शौच जाने में दिक्कतें होती हैं।
2 ड्राई जॉन होने के कारण लोगों को पानी की बड़ी परेशानी होती है। लोग दूर ड़ाडटोली से पानी लाकर पीते हैं।
3 लोगों के पास जमीन कम होने के कारण घरों के पास खाली जमीन नहीं होने के कारण पर्व, त्यौहार, विवाह समारोह में दिक्कतें होती हैं। लोगों को उठने-बैठने में कष्ट झेलना पड़ता है।
4 नाली खुले होने के कारण डेंगू, मच्छरों प्रकोप और बीमारी होने की अशंका हमेशा बनी रहती है।
5 सड़क, नाली की गंदगी लोगों की बहुत बड़ी की समस्या हैं।
पांच प्रमुख सुझाव
1 शादी समारोह, पर्व-त्योहार, बैठक आदि के लिए दो सामुदयिक भवन का निर्माण होना चाहिए।
2 महादेवटोली में सामुदायिक महिला शौचालय का निर्माण होना चाहिए।
3 मुहल्ला की जितनी भी पतली गलियां हैं, सभी को पीसीसी पथ द्वारा पक्का होना चहिए।
4 कूड़ा-कचड़ा की नियमित साफ-सफाई के लिए ट्रौली, बाल्दी, डस्टबीन, ठेला व सफाई कर्मी बढ़ानी चाहिए।
5 सामुदायिक शौचालय, लाइट, सड़क, नाली आदि को दुरूस्त की जल्द जरूरत हैं।
पेयजल
ड्राई जॉन होने के कारण पानी के लिए अधिकांश लोग सप्लाई वाटर पर आश्रित हैं। गर्मी के दिनों में कुआं, चुआं और बोरिंग का जलस्तर नीचे चला जाता है। लोगों को दूर रिक्शा और ऑटो से पानी लाना पड़ता है। सप्लाई पानी की व्यवस्था जल्द होनी चाहिए। इससे लोगों को पानी की किल्लत से दूर हो जाएगी।
सड़क
मुहल्ले की अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। जल्द नई सड़क में परिवर्तन होनी चाहिए। इससे उबड़-खाबड़ सड़क से लोग काफी परेशान हैं। लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। नई सड़क बन जाने से सड़क की समस्या दूर हो जाएगी।
बिजली
मुहल्ले में सभी खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत होनी चाहिए। आवश्यकता के अनुसार स्ट्रीट लाइट, बिजली के पोल और तार बढ़ाना चाहिए। शाम होते ही कई मुहल्लों में अंधेरा छा जाता है। इससे चोरी-छिनतई की भी घटना बढ़ती है। कई बार शिकायत पर भी व्यवस्था ठीक नहीं की गई। लाइट लग जाने से लोगों को अंधेरे में चलना नहीं होगा।
साफ-सफाई
सड़क, नाली की समस्या चिंताजनक हैं। सड़क, नाली के नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण बदबू आती रहती हैं। इससे मुहल्ले के लोग नारकीय जीवन काट रहे हैं। सफाई नहीं होने से बीमारी होने का भी खतरा बना रहता है। बच्चे बीमार हो सकते हैं। इससे आर्थिक स्थिति पर भी बोझ पड़ेगा। इस पर तत्काल ध्यान दिया जाना चाहिए।
क्या बोले वार्ड पार्षद
वार्ड नंबर-9 में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। नई योजनाओं की आवश्यकता है। सड़क, नाली, बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि चीजों की बेहतर सुविधा होनी चाहिए। इससे लोगों की परेशानी दूर होगी।
मनोज नायक, वार्ड पार्षद।
प्रतिद्वंदी ने कहा
मुहल्ला में सुविधा नाम मात्र की है। जितनी भी सुविधा लोगों को मिली है, वह मेरे रहते हुई हैं। लोगों के वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन अधिकांश लोगों का अब भी नहीं बना हैं। मकानों के लिए लोगों के पास पैसा नहीं आ रहा हैं। नूतन देवी, प्रतिद्वंदी
सौजन्य : Msn
नोट : यह समाचार मूलरूप से msn.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !