बांदा में दलित बस्ती के ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार, हर घर जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ
बांदा में दलित बस्ती के ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी से गुहार लगाई दबंगों के चलते उनको हर घर जल योजना व अन्य लाभ नहीं मिल पा रहे हैं। दबंग उनके बस्ती की ओर आने वाले रास्ते पर अतिक्रमण कर रहे हैं।
पूरा मामला मवई गांव की दलित बस्ती से आए दर्जनभर से ज्यादा ग्रामीणों ने बताया कि संजय कुमार कोमल नाम का व्यक्ति जबरन उनके बस्ती में जाने वाले रास्ते पर कब्जा कर रहा है। हर घर जल योजना के तहत आने वाले पाइप लाइन को भी नहीं बिछने दे रहा है। ऐसे में दलित बस्ती के करीब 50 से ज्यादा घर सरकारी योजना से वंचित हो रहे हैं।
कई बार शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं
ग्रामीणों ने बताया कि वह कई अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई दबंग के हौसले बुलंद हैं, जिसकी वजह से दलित बस्ती के ग्रामीणों को हर घर जल योजना का लाभ भी नहीं मिल पाएगा और साथ ही उनके बिजली तार इत्यादि भी उनके घर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। वहीं, गांव के अंजन कुमार ओमर सरकारी जमीन को रोककर हम लोगों का रास्ता बंद कर रहा है। इसके चलते हम लोग यहां शिकायत लेकर आए हैं। वो दबंग होने की वजह से किसी की नहीं सुनता है, अगर उससे मना करो तो लड़ने लगता है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !