मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने के लिए प्रदर्शन:दलित समाज के लोग बोले, डॉ. आम्बेडकर के नाम से हो स्टेशन की पहचान
बिजलीघर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग को लेकर रविवार को प्रदर्शन किया गया। दलित समाज के लोग डा. आम्बेडकर पार्क, बिजलीघर चौराहे पर एकत्र हुए और नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि इस स्टेशन के आसपास दलित समाज के लोग अधिक संख्या में रहते हैं। पास में डॉ. आम्बेडकर पार्क भी है। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के नाम से इस स्टेशन की पहचान होगी तो अच्छा संदेश जाएगा। बिजलीघर चौराहा क्षेत्र में बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ. आम्बेडकर के नाम रखने के लिए आसपास लोग पहले भी यह मांग उठा चुके हैं।
अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
दरअसल बिजलीघर चौराहे के पास बुद्ध विहार क्षेत्र है। यहां डॉ. आम्बेडकर अनुयाई काफी संख्या में निवास करते हैं। आज सुबह आम्बेडकर पार्क में युवाओं ने एकजुट होकर कहा कि स्टेशन का नाम बदलवाने के लिए वे इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे। प्रशासन और सरकार स्तर नाम बदलवाने के लिए पहले नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना देंगे। यह प्रदर्शन डा. आम्बेडकर अनुयायी एकता मंच के बैनर तले किया गया। पूर्व एमएलसी करतार सिंह भारतीय ने इसका नेतृत्व किया।
सौजन्य : dAINIK bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !