दलित दिव्यांग वार्ड सदस्य का प्राथमिकी दर्ज नही होने से बढ़ रही नाराजगी
प्रखंड के मानपुर पंचायत के बलुवाही निवासी दलित दिव्यांग वार्ड सदस्य धनोज कुमार द्वारा दिया गया लिखित शिकायत पर अबतक कोई कानूनी कारवाई नही होने से जनप्रतिनिधियों में रोष बढ़ता जा रहा है।पीड़ित सदस्य ने बताया कि अपने साथ हुए अत्याचार की घटना का विगत सप्ताह लिखित शिकायत स्थानीय थाना को दिया था।
लेकिन दालालो के प्रभाव एव दबिश में आकर स्थानीय पुलिस ने अबतक प्राथमिकी दर्ज नही किया है।जिससे त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों में नाराजगी व्याप्त है।आरोप लगाया की बिक्रमगंज थाना हमेशा दलालों,चाटुकारों और चापुलिसो से घिरा रहता है। जिसके दबिश का ही नतीजा है कि जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि के आवेदन को भी ठंडे बस्ते में पुलिस ने डाल दिया है।कहा कि शीघ्र ही वरीय अधिकारी समेत सरकार को लिखित आवेदन देकर बिक्रमगंज पुलिस की कारगुजारियो और कार्यशैली से अवगत कराया जायेगा।फिलहाल दलित दिव्यांग जनप्रतिनिधि न्याय पाने के लिए क्षेत्रीय विधायक सांसद समेत अधिकारियो को पत्र भेज कारवाई करने का आग्रह किया है।
सौजन्य : Tarunmitra
नोट : यह समाचार मूलरूप से tarunmitra.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !