1 अमरूद चुराने का आरोप लगाकर दबंगों ने की दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दबंगों की दहशत की एक नई करतूत सामने आई है. जहां केवल एक अमरूद चुराने का आरोप लगाकर एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
गंगरी थाना क्षेत्र के मनेना गांव में शनिवार को एक बाग से एक अमरूद चोरी करने के आरोप में एक 25 वर्षीय दलित व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और एससी/एसटी अधिनियम की संबंधित धाराएं लगाई हैं. पुलिस उपाधीक्षक अभय पांडे ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक दबंगों की पिटाई के शिकार हुए ओमप्रकाश के भाई सत्यप्रकाश ने कहा कि ‘मेरा भाई जंगल में शौच करने गया था और घर लौटते समय उसने बाग में जमीन से एक अमरूद उठा लिया. उसके हाथ में अमरूद को देखकर बाग के मालिकों भीमसेन और बनवारी सहित कुछ स्थानीय लोगों ने उसे लाठियों और अन्य भारी वस्तुओं से बेरहमी से तब तक पीटा जब तक वह होश नहीं खो बैठा. उसके शरीर पर असंख्य निशान थे.’
पुलिस ने कहा कि ओमप्रकाश जमीन पर बेहोश पड़ा मिला. वे लोग उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि बाग के मालिक ने बाग को कुछ लोगों को रखवाली के लिए दिया है. बाग की रखवाली करने वालों ने शौच करके गुजरने वाले युवक के हाथ में अमरूद देखा तो वे गुस्से में आ गए. उन्होंने केवल एक अमरूद के लिए युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.
सौजन्य : News18
नोट : यह समाचार मूलरूप से news18.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !