आशियाना बचाने के लिए दो साल तक दलित महिला से रेप का आरोप, ट्रांसपोर्टर के खिलाफ केस दर्ज
जबलपुर में एक रिक्शा चालक की पत्नी आशियाना बचाने के लिए दो साल तक अस्मत का सौदा करती रही. ट्रांसपोर्टर धोखे में रखकर दलित महिला से रेप करता रहा. नगर निगम के अमले ने अतिक्रमण से बने मकान को तोड़ दिया तो उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. महिला की शिकायत पर ट्रांसपोर्टर के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है. अतिक्रमण कर बने मकान को ना तोड़ने की एवज में ट्रांसपोर्ट कारोबारी पर दलित महिला के साथ अनैतिक काम करने का सनसनीखेज आरोप लगा है.
आशियाना बचाने के लिए अस्मत का सौदा
गोहलपुर थाना अंतर्गत पीड़ित महिला ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजेश बबलू अग्रवाल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है. मकान को ना तोड़ने की एवज में ट्रांसपोर्ट व्यवसाई महिला का दो साल से दैहिक शोषण करता रहा. दरअसल उसे नगर निगम के अमले ने शुक्रवार को जमींदोज कर दिया था. कार्रवाई के बाद महिला ने लॉर्डगंज थाने में पहले आवेदन पेश किया लेकिन एफआईआर दर्ज ना होने पर उसने जहर का सेवन कर लिया. गंभीर हालत में पीड़ित महिला को निजी अस्पताल ले जाया गया.
ट्रांसपोर्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शिकायत पर तत्काल संज्ञान लिया और आरोपी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजेश अग्रवाल के खिलाफ गोहलपुर थाना अंतर्गत जीरो में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीएसपी अखिलेश गौर का कहना है कि मामले की विवेचना के लिए कोतवाली थाने को केस डायरी ट्रांसफर की गई है. जहर का सेवन करने के बाद दलित वर्ग की महिला ने अपनी आपबीती सुनाई और बतलाया कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाई बबलू अग्रवाल मकान को ना तोड़ने की एवज में उसका दैहिक शोषण करता रहा. महिला का आरोप है कि दो साल से ब्लैकमेल का शिकार हो रही थी. महिला की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है.
सौजन्य : Abp live
नोट : यह समाचार मूलरूप से abplive.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !