मूंछ रखने और काला चश्मा लगाने पर दलित को पीटा, आरोपी बोले- घर के बाहर ऐसे बैठा तो खैर नहीं
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान के बाड़मेर जिले में दलित से मारपीट करने का मामला सामने आया है। दलित युवक का आरोप है मूंछ रखने और काला चश्मा लगाने पर उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। जिसके बाद पीड़ित युवक कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा और केस दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हेमंत मेघवाल नाम के युवक ने कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में उसने बताया कि वह सैलून पर बाल कटवाने के लिए गया था। जहां कुछ कुछ उच्च जाति के लोग आए और उन्होंने मुझे धमकाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि अब अगर तूने मूंछ रखी तो तैरी खैर नहीं। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी युवकों ने उसे काला चश्मा नहीं लगाने और घर के बाहर कुर्सी पर नहीं बैठने के लिए भी धमकी दी। इस दौरान उसके साथियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की और अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गए।
युवक का आरोप है कि मामले के दो दिन बाद उस पर हमला किया गया। जिसके बाद वह कोतवाली पहुंचा और केस दर्ज कराया। घटना के विरोध में सोमवार शाम को ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !