65 साल की दलित महिला से रेप करने वाले दो लोग गिरफ्तार
सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 65 वर्षीय दलित महिला के साथ शराब पीकर बलात्कार (Dalit Woman Rape) करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंगुलता पटाले ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र की है और यौन उत्पीड़न के बाद महिला को एक दिन के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
आरोपी (35 और 40 साल) को बुधवार को बलात्कार और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम (SC/ST Act) के प्रावधानों के लिए गिरफ्तार किया गया था. आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को जानते थे. उन्होंने कहा कि एक अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सौजन्य : Dalit awaaz
नोट : यह समाचार मूलरूप से dalitawaaz.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !