ज्ञापन : दमोह में तीन दलितों की हत्या के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
प्रदेश के दमोह में दलित परिवार के 3 लोगों की क्रूरता से हत्या की घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। बहुजन समाज पार्टी एवं ओबीसी महासभा के आह्वान पर इस प्रदर्शन के दौरान शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी के साथ राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।जिसमें हत्यारों को सख्त सजा के साथ मृतकों के आश्रित को राज्य सरकार से एक एक करोड़ रुपए की तत्काल आर्थिक सजा दिलाने की मांग महामहिम राज्यपाल से की गई है।
बसपा जिलाध्यक्ष मिश्रा लाल बैरवा ने ज्ञापन देकर बताया कि प्रदेश में दलितों पर अत्याचार की घटनाओं ने समूचे समाज को झकझोर रखा है। दमोह में हैवानियत की हद पार करते हुए दलित परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। पहले फायरिंग और फिर पत्थर से कुचलकर की गई हत्या भाजपा के शासन में यह वारदात अंधकार युग का आभास कराती है। पूरे प्रदेश में दलित व आदिवासी समाज पर अत्याचार लगातार जारी। दमोह जिले के देवरांन में दबंगों ने जिस दलित परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग की और फिर पत्थर से कुचलकर तीन लोगों की हत्या कर दी। इस हृदयविदारक घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है।
इस घटना ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था के साथ गरीबों, दलितों, आदिवासियों व महिलाओं आदि की सुरक्षा के मामले में सरकारी की नाकामी उजागर कर दी है। सरकार ऐसे आपराधिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे। पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराए। मांग नहीं मानी तो दलित समाज उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !